Visitors have accessed this post 407 times.

बरेली : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में डांडिया में विद्यार्थियों में मचाई धूम. कालेज के मेला ग्राउंड में मंगलवार शाम डांडिया का आयोजन किया गया. डांडिया में लोक धुन और फिल्मी गानों पर मेडिकल के विद्यार्थियों ने जमकर मस्ती की. देर रात तक यह आयोजन जारी रहा. इस मौके पर कालेज के प्राचार्य डा.एसबी गुप्ता, डीन यूजी डा.नीलिमा मेहरोत्रा, डीन पीजी डा. पीएल प्रसाद, डीएसडब्ल्यू डा.कांति कुमार, सभी वार्डेन और फैकेल्टी मेंबर मौजूद रहे |

fazal

यह भी देखें :-