Visitors have accessed this post 499 times.
सिकन्दराराऊ : अंजुमन सीरत उल नवी कमेटी के पदाधिकारी व मुस्लिम समाज के लोग जुलूस की तैयारियों को लेकर जुट गए हैं। शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद जमा मस्जिद से आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान कमेटी अध्यक्ष नवेद अहमद खाँ ने बताया है कि धूमधाम के साथ ऊंट , घोड़े , डीजे, बैंड बाजे के साथ जुलूस को निकाला जाएगा। ऐतिहासिक जुलूस ए मौहम्मदी 302 वर्ष पुराना जुलूस है जो सिकन्द्राराऊ के साथ साथ पश्चिमी उप्र का ऐतिहासिक जुलूस है। जहां कस्बों व नगरों में निकाला जाता है। वहीं कमेटी के पदाधिकारियों ने मुस्लिम समाज से अपील की है कि शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को मनायें।
इस अवसर पर सीरत कमेटी का रहीस अहमद, जाहिद कुरैशी, फैजान भारती, अखलाक भारती, इकबाल कुरैशी, राजा कुरैशी, ओवेश पीर जी कुरैशी, रईस अब्बासी, बिलाल कुरैशी, मेहरबान कुरैशी, साकिर कुरैशी, शादाब सरताज अली, इस्लाम आलू वाले, सैफ कुरेशी, छोटे कुरैशी, खजांची मोहम्मद शरीफ कुरैशी, मुजम्मिल कुरैशी, आजम खान, जाफर अली फारुकी, माशे अल्लाह, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद इकरार,मोहम्मद जाकिर,सरताज अंसारी, असलम गौरी आदि मौजूद रहे।
यह भी देखें :-