Visitors have accessed this post 547 times.
गांव अंडोली में अक्षय नवमी के अवसर पर आज आंवला की परिक्रमा की एवं उसका पूजन किया गया माता लक्ष्मी एवं भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए आंवला पूजन किया गया महिलाओं ने कीर्तन भी गाये जिन में मुख्य रूप से प्रेमवती देवी, गिरिजा देवी, मनीषा देवी, उमा, रेनू, मनोरमा, उपस्थित रहे।
![]()
यह भी देखें :-









