Visitors have accessed this post 237 times.
सिकंदराराऊ : प्रदेश भर में चलाये जा रहे “सुरक्षित यातायात महाअभियान” के तहत गौरीशंकर हिंदू इंटर कॉलेज एवं कोतवाली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । गौरीशंकर हिंदू इंटर कॉलेज में पीटीआई कमलेश गौतम द्वारा बच्चों को यातायात के नियमों का पालन किए जाने एवं अपने आस-पड़ोस तथा परिवार के लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पुष्पेंद्र दीक्षित, दानवीर सिंह, वीरेश यादव आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर कोतवाली पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी ब्रह्म सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा अपने-अपने अधीन नियुक्त समस्त अधिकारी, कर्मचारीगणों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क पर चलते समय हमेशा दो पहिया वाहन पर हेलमेट व चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाकर चलने, शराब पीकर , ईयर फोन लगाकर वाहन न चलाने आदि सभी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई एवं सुरक्षित यातायात को लेकर यातायात नियमों का पालन करने एवं लोगों को प्रेरित करने हेतु शपथ दिलाई गई ।
यह भी देखें :-