Visitors have accessed this post 329 times.
सिकन्दराराऊ : नगर के प्रबुद्ध लोगों की की एक शोक सभा का आयोजन पचों की महारानी श्रीमती शांता देवी के निधन के उपरांत व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय के आवास पर आहूत की गई ।
जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि रानी साहिबा पचों स्टेट की अंतिम महारानी थी । वह देश के पूर्व मानव संसाधन मंत्री व मध्य प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे अर्जुन सिंह की बहन थी एवं कु शैलेन्द्र सिंह की माताजी थीं ।
व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय ने कहा कि वह बहुत ही मिलनसार व समाजसेविका थीं और आम पब्लिक के लोगों का दुख सुख में साथ देती थीं।
इस अवसर पर जय पाल सिंह चौहान, अशोक जादोन, विष्णु वार्ष्णेय, बबलू सिसोदिया, चेतन शर्मा,धीरज वार्ष्णेय, दीपक सक्सेना, अशोक उपाध्याय, देवेंद्र गुप्ता, कन्हया वार्ष्णेय, राजीव वार्ष्णेय, घनश्याम माहेश्वरी, राज कुमार जैन,अशोक कुमार, रजनी कुमार,पप्पू,आदि उपस्थिति थे |










