Visitors have accessed this post 333 times.

सिकन्दराराऊ : नगर पालिका क्रीड़ा स्थल मिनी स्टेडियम में खेले जा रहे ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में मथुरा ने बनारस क्रिकेट टीम को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराया। मथुरा ने क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
बनारस की टीम के बल्लेबाज तरुण शुक्ला ने 16 गेंदों में एक चौका व तीन छक्कों की मदद से 29 रन की पारी खेली गई। मथुरा के बल्लेबाज फकुरु ने 31 गेंदों में 5 चौके व 4 छक्के की तूफानी पारी से 48 रन नॉट आउट बनाकर अपनी टीम को लगातार दूसरी मैच जीता। दूसरे मैच में राया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। राया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर एक गेंद में 155 रन बनाए। राया के बल्लेबाज परवीन ने 22 गेंदों में 11 छक्कों की मदद से 77 रन की तूफानी पारी खेली। बॉलिंग में एक विकेट झटका। राया ने दिल्ली को 21 रन से रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में राया ने लगातार दूसरा मैच जीता।

vinay

यह भी देखें :-