Visitors have accessed this post 418 times.

 हसायन :  दाऊ बाबा प्रांगण में श्री महाकाल युवा कमेटी के द्वारा मईया की प्रतिमा की स्थापना कर 9 दिन तक हसायन नगर में विभिन्न विभिन्न प्रकार के हुई आयोजन नव दुर्गा के अंतिम दिवस में महाकाल युवा कमेटी के द्वारा किया मईया की प्रभात फेरी अघोरी की झांकियां बैंड बाजे के साथ हसायन नगर के प्रमुख मार्गों पर घुमाई गई सभी श्रद्धालु नाचते गाते हुए रंग गुलाल उड़ाते हुए मां गंगा मैं नहाने के लिए हुए रवाना कौशल शर्मा ,मुकुल शर्मा ,चारुल सिंह, कृष्णा चौहान, अजय सक्सेना वन नगर के सभी भक्तगण।

यह भी देखें :-