Visitors have accessed this post 298 times.

सहपऊ की विभिन्न मस्जिदों में माह-ए-रमजान के अंतिम शुक्रवार को मस्जिदों में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की। रोजेदारों ने नमाज अदा कर अल्लाह की इबादत की, साथ ही देश और मुल्क के लिए अमन चेन की दुआ मांगी। ऐसा माना जाता है कि रमजान महीने का अलविदा जुम्मा तथा पहले रोजे की नमाज काफी महत्वपूर्ण होती है। रहमत एवं बरकत का माह होने के कारण रमजान में बड़े से लेकर बुजुर्ग व बच्चों ने 30 दिन का रोजा रखा एवं पांच वक्त की नमाज अदा की।

INPUT- AKHILESH VARSHNEY 

यह भी देखें :-