Visitors have accessed this post 858 times.

अन्ना प्रथा पर ग्रामीणजनो से की वार्ता और बाँटे कम्बल
कोच जालौन अन्ना प्रथा से किसानो को राहत मिले और गरीब लोगो को सर्दी से निजात मिले इस उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक नदीगाव अशोक कुमार सोनकर ने ग्राम जरा मे चौपाल लगा कर ग्रामीणो के साथ चर्चा वार्ता की और सुझाव लिये ग्रामीणों के सुझावोपरान्त उन्होने कहा यह समस्या स्वयं के द्वारा उत्पन्न की हुई है इसका निदान भी हमी को खोजना होगा उन्होने एक समिति का निर्माण कर ग्राम प्रधान के सहयोग से अन्ना प्रथा को समाप्त करने की बात कही जिसको सभी ग्रामीणजनो ने स्वीकार भी किया इस मौके पर उपस्थित पात्रता रखने वालो को प्रभारी निरीक्षक ने कम्बल भी ओढाये साथ ही सम्पन्न लोगो से आग्रह किया कि वे असहाय और पात्रता रखने वालो की मदद करै उन्हे सर्दी से निजात दिलाने के लिये कारगर उपाय करे इस मौके पर ग्राम प्रधानर राजकुमार सिंह गुर्जर सहित अनेको ग्रामीणजन उपस्थित रहे संचालन का दायित्व निभाया ई राजीव रेजा ने
INPUT – विवेक द्विवेदी