Visitors have accessed this post 192 times.

कस्बा मुरसान के मोहल्ला मोहनजी गली के रहने वाले देवेंद्र सिंह दीक्षित को हाथरस बांग्ला डिग्री कॉलेज मैं एच ओ टी हेड बनाए जाने पर मुरसान नगर के लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर माला पढ़कर जोशीला स्वागत किया। और वही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वागत करते समय सूरज कुमार शर्मा,चंद्र मोहन रावत,आदित्य भारद्वाज,आकाश शर्मा सहित अन्य मौजूद थे। स्वागत करने वालों में चंद्र मोहन रावत सूरज शर्मा एडवोकेट आकाश शर्मा एडवोकेट विनोद शर्मा बाबू खान तुलसी मास्टर भाजपा के मंडल अध्यक्ष आदित्य शर्मा चंद्रेश कुमार वीरेंद्र शर्मा टिंकू कुमार हरिकिशन गोस्वामी देवेंद्र दीक्षित का पटका वह माला डालकर किया स्वागत |

INPUT – वीरेंद्र शर्मा

यह भी देखें :-