Visitors have accessed this post 378 times.
सिकंदराराऊ : उत्तर प्रदेश मुखिया के निर्देशन में हर जिले व तहसील में खननकर्ताओं पर नकेल कसी जा रही है। ताकि कोई भी खनन माफिया अवैध रूप से खनन न कर सके, फिर भी प्रशासन की आंखों में धूल झोंक खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी श्रृंखला में मुखबिर की सूचना पर खनन अधिकारी ने अपनी संयुक्त टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक डंपरों को एटा सिकंदराराऊ मार्ग पर पकड़ लिया। सूचना थी कि एटा की ओर से अवैध रूप से डंपर सिकंद्राराऊ की सीमा में आ रहे हैं। सूचना पाकर खनन अधिकारी अपनी संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और हाईवे पर ही डंपरों को पकड़ लिया। खनन अधिकारी को देख सभी डंफर चालक मौके से फरार हो गए । खनन अधिकारी ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए सभी डंपरों को कब्जे में ले लिया।


INPUT – VINAY CHATUREVEDI
यह भी देखें:-









