Visitors have accessed this post 235 times.
हाथरस : अयोध्या में आयोजित होने जा रहे श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर वसुंधरा एन्क्लेव निवासियों द्वारा पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाल कर घर घर पूजित अक्षत व पत्रक वितरित किये गए तथा लोगो से 22 जनवरी को घर घर में दीपोत्सव मन्नने का आव्हान किया
यात्रा का शुभारम्भ वसुंधरा एन्क्लेव स्थित वसुधरेश्वर महदेव मंदिर पर विधिवत पूजा अर्चना कर पुरे धूमधाम से किया गया जिसमे भगवान राम व सीता माता के स्वरूपों की पूजा की गई |कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व सांसद राजेश दिवाकर व पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने किया आयोजकों द्वारा पटका पहना कर व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया इसके पश्चात पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर द्वारा राम सीता के स्वरूपों की पूजा की गई इसके पश्चात यात्रा ने पूरे वसुंधरा एन्क्लेव में भर्मण कर घर घर जाकर पूजित अक्षत व् पत्रक वितरित किये जिसका की जगह जगह पर लोगो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया |
इस अवसर पर उपस्थित लोगो में धर्मेंद्र चौधरी , सभासद सुरज माहौर, देवा पहलवान, राकेश शर्मा, मिलन अग्निहोत्री,अनिल तेल वाले,महावीर सिंह तथा अन्य लोग उपस्थित रहे |