Visitors have accessed this post 221 times.

सिकंदराराऊ। प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी हर घर हर मंदिर गली मोहल्ले गांव गांव में देखने को मिल रही है। लोग कड़ाके की ठंड शीत लहर की परवाह किए बिना राम लहर में खो गए हैं । नगर की प्रतिष्ठित सुविख्यात सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर में भी प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी नजर आई। मां ब्रजेश्वरी का बहुत ही सुंदर मनोहरी अलौकिक दिव्य श्रृंगार किया गया। भक्त जनों ने सनातन विरोधी प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार करने वाले लोगों को सद्बुद्धि देने की माता रानी के चरणों में प्रार्थना की। पुजारी जगदीश कश्यप जी द्वारा माता रानी की विशेष पूजा अर्चना मंगलाचरण कर देश की खुशहाली उन्नति, श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह निर्विघ्न संपन्न करने की कामना प्रार्थना की गई।

मंदिर के व्यवस्थापक धर्मेंद्र शर्मा, समाजसेवी चेतन शर्मा ने बताया 22 जनवरी को पूरा मंदिर परिसर दीपोत्सव की अनुपम छटा से जगमगाएगा। सभी माता रानी के भक्त इस महा उत्सव के पांच दीप जलाकर भागीदार बनेंगे।

इनपुट : विनय चतुर्वेदी