Visitors have accessed this post 342 times.
हाथरस : मथुरा रोड हतीसा बाईपास पल के नीचे पेयजल व्यवस्था न होने की शिकायत स्थानीय सभासद हिमांशु कौशिक तथा अन्य लोगो द्वारा पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी से की गई लोगो ने कहा की मथुरा रोड हतीसा बाईपास के नीचे पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं हैं बाईपास से आने जाने के लिए तथा आसपास के गावो से मथुरा व हाथरस आने जाने के लिए ये मुख्य बिंदु हैं जहाँ दिन रात लोगो की आवाजाही लगी रहती हैं |
पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उक्त स्थान पर नल लगाए जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया जिसका अधिष्ठापन कार्य पूर्ण हो जाने पर पालिकाध्यक्ष ने मोके पर पहुंच कर निरिक्षण किया स्थानीय लोगो द्वारा पालिकाध्यक्ष के पहुंचने पर मिष्ठान वितरण कर ख़ुशी व्यक्त की गई तथा पालिकाध्यक्ष को धन्यवाद दिया
इस अवसर पर उपस्थित लोगो में उक्त वार्ड के सभासद हिमांशु कौशिक, सभसद धर्मेंद्र पिप्पल, कृष्णा चौधरी,सोनू दिवाकर बागमूला, सोनू दिवाकर काशीराम, विपिन शर्मा, तरुण शर्मा तथा अन्य लोग उपस्थित रहे |