Visitors have accessed this post 394 times.
हाथरस : विश्व हिंदू परिषद प्रखंड हाथरस की मासिक बैठक अपना वाली धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने की। बैठक का संचालन अजय कुमार प्रखंड सह-मंत्री विश्व हिंदू परिषद ने किया। बैठक में जिला सह-मंत्री/प्रखंड पालक प्रवीन खण्डेलवाल विहिप ने पूर्व के कार्यक्रम की समीक्षा की। जिला सह-मंत्री ने कहा कि आगामी कार्यक्रमों में प्रखंड में हर समिति तक रामोत्सव,हनुमान जयंती के कार्यक्रम करने है।विरोधी गतिविधियां मंतान्त्रण तथा लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद सेवा बस्तियों में सत्संग,बजरंगदल साप्ताहिक मिलन की संख्या बढ़ाएगा। जिससे हिंदू समाज को सचेत और धर्म के प्रति सतर्क किया जा सके। प्रखंड कार्ययोजना बैठक में प्रखंड के सभी दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।









