Visitors have accessed this post 258 times.

पुरदिल नगर : डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।एवं दर्जनों झांकियां निकाली गयी ।शोभा यात्रा बाबा साहब पार्क से शुरू हुई।तथा विभिन्न गली मोहल्ले मे होते हुए मुख्य बाजार से होते हुए निकाली गई। तद उपरांत अम्बेडकर पार्क मे शोभा यात्रा का समापन किया गया जगह जगह लोगों ने शर्वत वितरण भी किया गया
मेले का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष हर्ष कान्त कुशवाह ने किया गया उन्होंने कहा बाबा साहब महान थे और उन्होंने देश का संविधान बनाया जिसका आज पूरी दुनिया उनका अनुसरण कर रही है उन्होंने दलितों एवं पिछड़ों को सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया बाबा साहब की लोकप्रियता का पूरा विश्व लोहा मान रहा है
लोग बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाते हुए चल रहे थे ।
इस अवसर पर पुष्पेन्द्र भान सिंह,जीतू चौधरी,विलियम बाबू ,प्रताप सिंह सुमन ,चिरंजी लाल नेताजी, दिनेश कुमार ,अनिल गौतम, संदीप गौतम , आदि लोग मौजूद रहे
पुलिस प्रशाशन का भी भरपूर सहयोग रहा
मेला शांती पूर्वक सम्पन्न हुआ|

INPUT – PUSHPKANT SHARMA

यह भी देखें:-