Visitors have accessed this post 209 times.
हाथरस : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला हाथरस द्वारा सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो कि जिले के प्रत्येक प्रखंडों में 24 से 30 तारीख तक किया जा रहा है आज का चिकित्सा शिविर अमरदीप जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल के नेतृत्व में बजरंग दल सेवा सप्ताह के निमित्त चिकित्सा शिविर का आयोजन मोहल्ला maiyan में किया गया।
चिकित्सा जी के द्वारा सेवा बस्ती में उपस्थित समाज के लोगों को शुगर रक्तचाप व अन्य जांच कर औषधि वितरित की गई। सेवा सप्ताह शिविर में 25 लोगों की जांच की गई इस कार्यक्रम में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र नाथ चतुर्वेदी, विभाग सह संयोजक बजरंग दल हर्षित, जिला संगठन मंत्री कपिल तिवारी जिला मंत्री नरेंद्र सिंह, जिला सह मंत्री प्रवीण खंडेलवाल,आशु, राहुल,रामू आदि लोग मौजूद रहे।