Visitors have accessed this post 368 times.
हाथरस : जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस गूंज द्वारा ‘परोपकार सेवा सप्ताह ‘के अंतर्गत तृतीय दिवस पर नगला भुस आगरा रोड स्थित वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों और स्टाफ का दंत निरीक्षण कैंप एवं फिजियोथैरेपी कैंप भी आयोजित किया। सर्वप्रथम शिविर की शुरुआत वृद्धाश्रम के मंदिर में दीप प्रज्वलन से हुई ।डॉक्टर द्वारा बुजुर्गों को दवाइयाँ ,टूथपेस्ट ,ऑइंटमेंट ,जेल भी उपलब्ध कराये गये। डॉक्टरो की टीम ने 70 मरीजों का निरीक्षण किया। उनके द्वारा सभी मरीज़ों एवं मौजूद व्यक्तियों को स्वस्थ रहने के सुझाव भी दिए गए। अंत में अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय द्वारा दंत चिकित्सक डॉ वरुण गुप्ता एवं फिजियोथेरापिस्ट डॉ प्रतीक कुमार का नेक कार्य में अपनी नि:शुल्क सेवा देने के लिए आभार प्रकट किया एवं उनको पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी वृद्धाश्रम के अम्मा और बाबा को समोसा ,केला ,बिस्किट और मिठाई वितरित की गई। शिविर में अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय ,सचिव माधुरी वार्ष्णेय,कोषाध्यक्ष रितु वार्ष्णेय, क़ुसुम वार्ष्णेय ,मेघा वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहीं।
यह भी देखें : बैंगन की यह डिश नहीं खाई होगी आपने।









