Visitors have accessed this post 118 times.
हाथरस : शासन के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा सहायक आयुक्त खाद्य-2 रणधीर सिंह के निर्देशन और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जनपद हाथरस में गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल एवं कोल्ड ड्रिंक सहित विभिन्न खाद्य पदार्थों की जांच हेतु निरंतर निरीक्षण एवं नमूना संग्रह की कार्रवाई की जा रही है।
इस क्रम में जलेसर रोड, हाथरस स्थित श्रीजी कोल्ड ड्रिंक प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया, जहाँ बिक्री के लिए रखे गए थम्सअप, स्प्राइट और किनले सोड़ा के नमूने संदेह के आधार पर जांच हेतु लिए गए।
मुरसान रोड के पास औढपुरा में दीपक की फल की दुकान का निरीक्षण किया गया। मौके पर लगभग 10 किलो सड़े-गले मौसमी, 10 किलो आम, 5 किलो अनानास और 5 किलो पपीते पाए गए, जिन्हें विक्रेता की सहमति से चेतावनी देकर नष्ट कर दिया गया।
सिकंदराराऊ स्थित एक हलवाईखाने से चने की दाल का नमूना भी संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया।
वहीं मेंढ़ूं के पास मोटरसाइकिल से बिक्री हेतु ले जाए जा रहे मिश्रित दूध का नमूना भी संदेह के आधार पर जांच के लिए एकत्र किया गया।
तहसील सदर स्थित संविलियन विद्यालय फुस्करा, मुरसान में बच्चों को परोसे जा रहे दूध का नमूना जांच के लिए लिया गया।
इसके अतिरिक्त तहसील सासनी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय फरोली में बच्चों को मिलावट की पहचान एवं साफ-सफाई के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि अग्रिम रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
नमूना संग्रह की कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी यदुवीर सिंह, डॉक्टर विकास कुमार एवं ओमकार कुशवाहा द्वारा की गई।