Visitors have accessed this post 138 times.
हाथरस : आगरा रोड स्थित नगला भुस, हाथरस में एक गौरवपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हाथरस की विधायिका अंजुला माहौर द्वारा महाराणा प्रताप चौक एवं प्रतिमा का निर्माण कराया गया, जिसका अनावरण मुख्य अतिथि, हाथरस के सांसद अनूप प्रधान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति और सहभागिता दी। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा , वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भाजपा समर्थक मंच के प्रदेश मंत्री पं. अजय रावत , जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी , क्षेत्रीय मंत्री डॉली माहौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय , पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव आर्य , विधायक बीरेंद्र सिंह राणा , ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्यक्ष एवं पूनम पांडे , जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा , अनिल जादौन , ठाकुर अंत वीर सोलंकी तथा जोगिंदर सिंह सहित जिले के अनेक कार्यकर्ता और क्षत्रिय समाज के सम्मानित भाई-बहनें बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।