Visitors have accessed this post 134 times.
सिकंदराराऊ : लालाराम इण्टर कालेज माधुरी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कथावाचक पूज्य श्री मनीष शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा सुनने से पूरे सप्ताह की कथा का फल प्राप्त होता है। यह कथा जीवन को पवित्र और सन्मार्ग पर चलने में सहायक होती है। मनोज यादव पूर्व जिलाध्यक्ष सपा हाथरस, भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव, समाजसेवी श्रीनिवास यादव का साफा, पटका व माला पहना कर राजेश यादव प्रबन्धक, नेत्रपाल सिंह, मुकेश कुमार, मुनेश कुमार, जयचन्द्र लोधी, महेश यादव संघर्षी ने स्वागत सम्मान किया। मनोज यादव, महेश यादव संघर्षी व हरपाल सिंह यादव ने बोलते हुए कहा कि यदि नशा करना है, तो भगवान की भक्ति का नशा करो। भक्ति का नशा वह नशा है, जो मनुष्य को सन्मार्ग पर ले जाता है, उसका आत्मबल बढ़ाता है और जीवन को सुखमय बनाता है। भगवान की भक्ति से मन को शांति मिलती है, परिवार में प्रेम व भाईचारा बना रहता है और व्यक्ति का जीवन सच्चे आनंद से भर जाता है। इस अवसर पर राकेश कुमार, प्रेम किशोर कुशवाह, महेश कुशवाह, संजीव यादव, अम्बरीष कुमार, अशोक यादव प्रधान, ग्रीश यादव एडवोकेट, रिंकू यादव, जयवीर सिंह, दिवाकर यादव, यशपाल सिंह, दिनेश कुमार, राजेश यादव, मानपाल वर्मा, नत्थू सिह, पुष्पेन्द्र कुमार, श्रीनिवास फौजी, राजू सर जी, अशोक कुमार, वीरपाल सिंह, सर्वेश कुमार, विकास कुमार, रजत यादव, विनोद कुमार, गोबिन्दा, हरिकेश, अभिषेक, नत्थू गौड साहब, राहुल यादव, भूपेन्द्र वर्मा,श्यामवीर, यादराम सिंह, जीत यादव, मुकेश कुमार, जनक सिंह गोला, प्रेमप्रकाश, कन्हैया लाल फौजी, गंगा सिंह आदि
INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :