हाथरस : द्वारिका धाम, नगला धन्शी में वर्ल्ड वूडजे सोतोरियो कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन सस्था के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक सिहान एम. एस. सामुराई जी के नेतृत्व में किया गया। उनके साथ सेन्सई हिमेश डेविड और सेन्सई संदीप कुमार ने मिलकर सभी प्रतिभागियों को आत्मरक्षा के महत्वपूर्ण गुर सिखाए। बेल्ट परीक्षा में सफल खिलाड़ियों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से रामवीर भैया जी (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा), श्रीमती प्रभा सिंह (जिला पंचायत सदस्य, हाथरस), और श्रीमान एके एस. शामिल रहे।इस अवसर पर येलो बेल्ट और ऑरेंज बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की सूची भी जारी की गई। कार्यक्रम में खिलाड़ियों का उत्साह और आत्मविश्वास देखने लायक था।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :