Visitors have accessed this post 34 times.
सादाबाद : बाबा सौदान सिंह वीरमति देवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 2025 की CBSE बोर्ड परीक्षा में रचा इतिहास (बाबा सौदान सिंह वीरमति देवी पब्लिक स्कूल, CBSE Affiliation No: 2131732) के विद्यार्थियों ने 2025 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (कक्षा 10वीं एवं 12वीं) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय, अभिभावकों और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।कक्षा 10वीं के उत्कृष्ट विद्यार्थी:विद्यालय की छात्रा सोनिका कुमारी ने 91.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसके साथ-साथ लक्ष्मी कुमारी (91.2%), सोनिया दुबे (90.8%), और प्रियांका कुमारी (90%) ने भी 90% से अधिक अंक अर्जित किए।
अन्य प्रमुख विद्यार्थियों में शामिल हैं:
अर्जुन सिंह – 89%
शिवानी कुमारी – 88%
रजत अग्रवाल – 87.4%
आरव खान, तनिशा सिंह, आरती कुमारी – 86%
चेतन परिहार – 85%
श्रेया – 84.2%, मानसी वशिष्ठ – 84%
कृष्णा कुमारी – 82%
लक्ष्मी कुमारी एवं सिद्धार्थ पांडेय – 81.6%
आरची गौतम- 80%
कक्षा 12वीं के सफल परीक्षार्थी:
पियूष कुमार शर्मा ने 91% अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया। अन्य उल्लेखनीय विद्यार्थियों के नाम और अंक इस प्रकार हैं:
रेचल कुमारी – 85%
लव चौधरी – 81%
कपिल फौजदार – 79%
खुशी पांडेय, निशांत चौधरी – 78%
विद्यालय प्रबंधन( [चेयरमैन श्री धर्मवीर चौधरी] , [डायरेक्टर श्री इंद्र कुमार], [शिक्षा निदेशकश्री गजवीर सिंह ]अथवा [ प्रशासनिक प्रबंधक श्री मनवीर सिंह] प्रधानाचार्य (श्री जितेन्द्र सिंह रावत )और समस्त शिक्षकगण इन विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हैं। इस सफलता के पीछे विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों का मार्गदर्शन और अभिभावकों का योगदान सराहनीय है।
INPUT – RANJEET KUMAR
यह भी देखें :