Visitors have accessed this post 266 times.
हाथरस : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 20 मई 2025 को विद्यार्थियों को अपनी योग्यता और क्षमताओं को विकसित कराने के उद्देश्य से दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के प्रधानाचार्य जे०के० अग्रवाल के नेतृत्व में एक “सांस्कृतिक एक्सचेंज प्रोग्राम” संचालित हुआ। जिसमें लाइव क्लासेस के अंतर्गत दून पब्लिक स्कूल, हाथरस की कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने सीनियर कोऑर्डिनेटर रीटा शर्मा तथा विद्यालय जी०आई०आई०एस०, सिंगापुर की कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों एवं सोशल स्टडी विभाग, सिंगापुर की हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट मिस देव सोमा के साथ “फूड एंड कल्चरल” एक्रोस एशिया विषय से संबंधित अपने-अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। यह महत्वपूर्ण सत्र लगभग 40 मिनट तक चला, जिसमें सिंगापुर विद्यालय के छात्रों ने दून पब्लिक स्कूल के छात्रों से एक प्रश्न किया कि क्या वे अभी भी अपने क्षेत्रीय खाने को एंजॉय करते हैं? या हमारे तरह के फास्ट फूड खाना पसंद करते हैं? उनके त्यौहार कैसे मनाए जाते हैं? दून स्कूल के विद्यार्थियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर भारत के खान-पान एवं सांस्कृतिक जीवन का उत्साहपूर्वक सिंगापुर के छात्रों एवं शिक्षकों के साथ अपने-अपने गुरुवत्तापूर्ण विचारों द्वारा आदान-प्रदान कर अपनी अनूठी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जिसके माध्यम से विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी अपने देश के सांस्कृतिक रूप तथा खान-पान को बढ़ावा देकर, दूसरे देशों की सांस्कृतिक विविधता को समझने और सामंजस्य स्थापित करने में सक्षम हो सकेंगे।
दून स्कूल के विद्यार्थियों को सिंगापुर जाकर, वहां के वास्तविक सांस्कृतिक जीवन और अपने देश के सांस्कृतिक जीवन की विशेषताओं का आदान प्रदान करने का सुअवसर भी प्राप्त होगा।
हाथरस शहर से दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के विद्यार्थियों को उत्तर भारत के सांस्कृतिक रूप एवं खान-पान को जानने, उसमें सक्षम बनने तथा वैश्विक नागरिक बनने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है।