Visitors have accessed this post 58 times.
सिकंदराराऊ : एटा रोड स्थित एमपी महाविद्यालय के निकट मंगलवार को स्विफ्ट डिजायर कार सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े निधौली कला के चेयरमैन के देवर की कार रोककर कार में रखे दो लाख रुपए लूट लिए । लूट की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया | पीड़ित ने चार नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी है | अभय गुप्ता उर्फ़ कालू गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता निवासी निधौली कला जनपद एटा की चेयरमैन शिखा गुप्ता के देवर है । वह मंगलवार की दोपहर को कार में सवार होकर सिकंदराराऊ दो लाख रुपए सीमेंट डीलर को देने आ रहा थे । जैसे ही वह महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज के पास पहुंचे । तभी एक स्विफ्ट डिजायर बदमाशों ने उनकी कार को रुकवा लिया। डिजायर में मौजूद चार बदमाशों में से दो बदमाश कार से उतर कर पीड़ित के पास आ गए। बदमाशों ने अपने आप को महिंद्रा कंपनी का फाइनेंसर बताया और बदमाश पीड़ित से कार की किश्त के रूपए मांगने लगे । उसी समय बदमाशों की नजर कार में रखे दो लाख रूपयो पर पड़ गई । इस दौरान बदमाश कार में रखे दो लाख रूपये लूट ले गए । घटना के बाद पीड़ित ने शोर गुल मचाया और चार में से एक आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया | तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है और पकड़े गए आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :