Visitors have accessed this post 39 times.
सिकन्दराराऊ के दरियापुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छटवें दिन कथावाचक पूज्य श्री प्रमोद भारद्वाज जी महाराज ने बाल कृष्ण लीला का बडा ही मार्मिक वर्णन किया। समूचा कथा पण्डाल श्री कृष्ण की भक्ति में सराबोर हो गया। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे कथा पण्डाल वृन्दावन धाम हो गया हो। कथावाचक ने कहा कि श्रीकृष्ण ने गोपियों को पतिव्रत धर्म को समझाया और कहा कि उन्हें इस समय अपने पतियों को छोड कर नहीं आना चाहिए था। तब गोपियों ने उन्हें बडा ही सुन्दर जबाब दिया कि सबके सच्चे पति तो आप हैं गोविन्द, और जब आपकी प्राप्ति हो गयी तो हमें संसार में हमें क्यों प्रेरित करते हैं। उन्होने कहा कि यह गोपियों कोई और नहीं हजारों वर्ष तक तप करने वाले संत ही ब्रज में गोपी बन कर पधारे हैं। हसायन ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र पाल सिंह पीलू भैया को नरेन्द्र सिंह जादौन, नरसिंह पाल जादौन, महेश यादव संघर्षी अध्यक्ष सहकारी संघ अगसौली, ठाकुर बलवीर सिंह भण्डारी, नागेन्द्र सिंह चौहान, दलवीर सिंह, अंकित कुमार, अजीत कुमार, सोनू कुमार ने राधा कृष्ण का स्मृति चिन्ह व पटका उढाकर सम्मानित किया । कथावाचक पूज्य श्री प्रमोद भारद्वाज जी ने कथा कहते हुए कहा कि भागवत कथा सुनने से प्रभु भक्ति की प्राप्ति होती है। राधा कृष्ण एवं रूकमणी एवं कृष्ण की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गयी। वहीं कंस बध लीला का भी वर्णन किया। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह जादौन निदेशक जिला सहकारी बैंक अलीगढ हाथरस, ठा.नरसिंह पाल सिंह जादौन, महेश यादव संघर्षी अध्यक्ष सहकारी संघ लिमिटेड अगसौली, नागेन्द्र सिंह चौहान अध्यक्ष सहकारी समिति जिरौलीकलां, ठा.बलवीर सिंह भण्डारी, डा.सुरेश यादव, दलवीर सिंह, विनोद यादव, अखिलेश यादव शास्त्री, लटूरी सिंह, अजीत कुमार, अंकित कुमार, नागेन्द्र सिंह, सोनू कुमार, इन्द्रपाल सिंह, ठा.सुरेन्द्र सिंह मास्टर, राजवीर सिंह प्रजापति, बीरपाल सिंह प्रधान, सज्जन पाल, किशनपाल, सिंह, राजू कुमार, रुम सिंह, सत्यपाल सिंह यादव, भगवान दास बघेल, बाँबी कुमार, मुकेश कुमार सीए, अजय कुमार आदि मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :