Visitors have accessed this post 102 times.
सिकंदराराऊ : अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष शिवकुमार के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारीयों ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के मथुरा आगमन के दौरान फार्मासिस्टों की विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उत्तर प्रदेश में फार्मासिस्ट के रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती करने, उपकेंद्रों पर फार्मासिस्ट के पद सृजित करते हुए नियुक्ति करने, फार्मेसी प्रैक्टिस एंड रेगुलेशन एक्ट तत्काल लागू करने, होलसेल दवा व्यवसाय में फार्मासिस्ट की अनिवार्यता करने, शेड्यूल के को समाप्त कर हर जगह दवा का वितरण भण्डारण एवं रखरखाव सिर्फ फार्मासिस्ट से कराया जाने, उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल का आगामी चुनाव ऑनलाइन कराया जाने जैसी प्रमुख मांगों को शामिल किया गया है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मांगों पर सहानभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अलीगढ़ मंडल महासचिव राजीव चतुर्वेदी, मथुरा जिलाध्यक्ष अनुराग शर्मा, कोषाध्यक्ष भरत शर्मा, तेजप्रकाश, डॉ शैलेंद्र सिंह, नेत्रपाल सिंह, एस के वर्मा, रवि कुमार, रवि कश्यप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :