Visitors have accessed this post 132 times.

पुरदिलनगर : भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन दीक्षित की अध्यक्षता में महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, भारतीय जनसंघ के संस्थापक और हमारे पथ प्रदर्शक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंती पर एक संगोष्टी का आयोजन सरस्वती विद्या मन्दिर में हुआ संगोष्टी में मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री मथुरा प्रसाद गौतम ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छवि चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। जिला मंत्री मथुरा प्रसाद ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी — मां भारती के वो सपूत, जिन्होंने राष्ट्र की एकता को अपने जीवन का ध्येय बनाया, और उसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनके बलिदान को संकल्प बनाकर, मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाया, और “एक राष्ट्र, एक विधान, एक निशान” का सपना साकार किया। भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन दीक्षित ने कहा आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म बंगाल में हुआ और उनका बहुत बड़ा योगदान आजादी में और वर्तमान पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, असम को भारत का हिस्सा बनाने में है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से थे। इस अवसर पर सचिन दीक्षित, हरीश गोयल, मंजुलता कुशवाहा, रोबिन पाथोर, हरप्रसाद बघेल, सुरेश चौहान, मुन्नालाल बघेल, चेतन कुमार, गोलू चौहान, सौरभ यादव, शशिकांत भारद्वाज, रामखिलाडी, दुर्गेश कुमार अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

INPUT – PUSHPAKAN SHARMA

यह भी देखें :