Visitors have accessed this post 562 times.
हाथरस : धरती को हरा-भरा बनाने की पहल के अंतर्गत, दिनांक 9 जुलाई 2025 को दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जे. के. अग्रवाल के सुदृढ़ नेतृत्व एवं रोटरी क्लब, हाथरस गोल्ड के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और हरित वातावरण की आवश्यकता को समझाना था।

कार्यक्रम के दौरान नीम, अमरूद, गुलमोहर, पीपल और तुलसी जैसे पौधों का रोपण किया गया, जो न केवल औषधीय गुणों से भरपूर हैं, बल्कि पर्यावरण को शुद्ध और संतुलित बनाए रखने में भी सहायक हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा,
“वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। ये न केवल हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि पृथ्वी के तापमान को नियंत्रित रखने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम ने न केवल छात्रों को प्रकृति के निकट लाने का अवसर दिया, बल्कि उनके मन में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी जागृत की।
यह आयोजन एक शिक्षाप्रद, प्रेरणादायक और पर्यावरण के प्रति समर्पित प्रयास के रूप में स्मरणीय रहेगा।