Visitors have accessed this post 116 times.

हाथरस : 11 जुलाई 2025 को दून पब्लिक स्कूल, हाथरस की विशेष प्रातः कालीन सभा में विद्यालय प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल के दिशा- निर्देशन में गुरु पूर्णिमा पर्व अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया।
सभा का शुभारंभ मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चार एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । इसके पश्चात विद्यार्थियों ने कविता, भाषण, गीत आदि के माध्यम से गुरु के महत्व को उजागर किया। जिसमें आदविका सेंगर ने संचालन, समायरा सिंह ने गुरु पूर्णिमा पर्व पर कविता, अनवी चौधरी ने गुरु पूर्णिमा पर्व पर अपने विचार,आरूषी शर्मा ने प्रतिज्ञा, हर्षी सोलंकी भूमि पौरुष ,अद्विका सिंह, सानवी कौशल, नमो शर्मा, दिव्यांशी शर्मा, आयुषी शर्मा एवं यशिका शर्मा ने सुंदर गीत (गुरु में संसार समाया—)की सुंदर प्रस्तुति की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने गुरु की महत्ता पर अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु वह दीपक है जो अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करता है और विद्यार्थियों के जीवन को नई दिशा देता है।
सभा में पूरा वातावरण गुरु वंदना और भक्ति से भाव-विभोर हो उठा।
गुरु पूर्णिमा का यह आयोजन छात्रों में संस्कार, अनुशासन एवं गुरु के प्रति सम्मान की भावना को प्रबल करने वाला सिद्ध हुआ।