
Visitors have accessed this post 84 times.
हाथरस : जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज, मीतई में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवतोष मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.पी. यादव ने की। वृक्षारोपण के बाद एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि भवतोष मिश्रा और मानव कल्याण संस्था की युवा शाखा की जिला अध्यक्ष श्रुति मिश्रा को छवि चित्र एवं दुपट्टा भेंटकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य एस.पी. यादव, पर्यावरणविद भवतोष मिश्रा तथा समाजसेवी श्रुति मिश्रा ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भारतीय संस्कृति में वृक्ष पूजन की परंपरा का उल्लेख किया। साथ ही अधिक से अधिक वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण की अपील की।
इस अवसर पर अरुण कुमार शर्मा, शिवकुमार शर्मा, उमेश छोकर, डोली तिवारी, सीमा गुप्ता, पूनम शर्मा, कृतिका आर्य, राकेश मिश्रा, रूबी साहू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।