Visitors have accessed this post 174 times.
सिकंदराराऊ : भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में एक पेड माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत श्री आर.के.यादव इण्टर कालेज अगसौली चौराहा पर वृक्षारोपण किया गया। समारोह की अध्यक्षता अमर सिंह यादव प्रबन्धक ने की तथा संचालन आनंद वर्मा ने किया। मुख्य अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव व नरेन्द्र सिंह जादौन निदेशक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अलीगढ हाथरस ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे लिए वृक्ष लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रकृति व पर्यावरण के प्रति हम सभी के दायित्व को बताने वाला एक अवसर भी है। सभी से अपील है कि वृक्षारोपण के इस महाअभियान से अवश्य जुड़ें। प्रकृति और पर्यावरण के सानिध्य में हम सब जितना अधिक रहते हैं, विभिन्न प्रकार के रोगों से लड़ने की उतनी बड़ी क्षमता हमारे पास रहती है। कार्यक्रम में डां.संजय कुमार प्रधानाचार्य, श्रीनिवास मुनीम जी, आनंद वर्मा, देवा बघेल, अखिलेश शास्त्री, दिनेश कुमार, लेखराज सिंह, रिंकू यादव, सर्वेश कुमार, जतीप्रकाश यादव एडवोकेट, राकेश कुमार प्रवक्ता,प्रवेश कुमार,शाहरुख खान, पंडित पवन कुमार, रामप्रकाश, नीरेश, विनीत उपाध्याय, विनय जादौन, गीता दीक्षित, निशा कश्यप, चाहत दीक्षित, रीति यादव, सुलेखा यादव, आशा यादव, छत्रपाल सिंह, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :