Visitors have accessed this post 519 times.

हाथरस : फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल जनपद हाथरस की एक अति महत्वपूर्ण बैठक होटल श्री बालाजी कॉम्प्लेक्स, सर्कुलर रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता लोकसभा प्रभारी पंडित हरेंद्र शर्मा ‘गुरु जी’ ने की, जबकि संचालन चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. दिनेश महेश्वरी ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से रजत अग्रवाल को युवा जिला अध्यक्ष, श्री दाऊ दयाल वर्मा को नगर अध्यक्ष, तथा श्री जितिन तरैटिया को जिला महामंत्री के पद पर मनोनीत किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का पटका पहनाकर, हर्षध्वनि और जयकारों के साथ भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात अल्पाहार कराकर सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और संगठन हित में कार्य करते हुए व्यापारियों का मनोबल बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर संरक्षक श्री हरिराम वाष्णेय ‘भगत जी’, जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, सुनील वर्मा, शैलेंद्र शर्मा बॉबी, ओम प्रकाश वर्मा, आकाश वर्मा, धर्मेंद्र अग्रवाल, कुलदीप जी, एस.के. सिंह, बबलू चौधरी, यतेन्द्र कटारा, अरुण अग्रवाल, राजीव वर्मा, कृष्ण वर्मा, अनिल अग्रवाल, निरंजन लाल वर्मा, सचिन अग्रवाल, अंकित वर्मा, राजकुमार वर्मा सहित अन्य सम्मानित पदाधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
बैठक में यह भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी शीघ्र अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे तथा आगामी 10 अगस्त को मां केला देवी भवन, केला, करौली में एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह के संयोजक श्री सुनील वर्मा (जिला मंत्री, फैम) को घोषित किया गया।
बैठक के अंत में सभी ने माता रानी के जयकारे लगाकर समारोह की सफलता की कामना की।