Visitors have accessed this post 318 times.
हाथरस : विद्यार्थियों को जीवन में रंगों के महत्व को समझाने के उद्देश्य से आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के सभागार में प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति एवं प्प्राइमरी (फाउंडेशन) कोऑर्डिनेटर नम्रता अग्रवाल के निर्देशन में प्प्राइमरी विभाग द्वारा “ब्लू डे” समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस मौके पर प्प्राइमरी विभाग द्वारा ब्लू रंग की टाई पहनाकर प्रधानाचार्य महोदय का स्वागत सत्कार किया।
इस अवसर पर सभी शिक्षकगण और नन्हे-मुन्ने बच्चे नीले रंग की पोशाक में विशेष रूप से सजे हुए थे।
इसके पश्चात एलकेजी और यूकेजी के बच्चों द्वारा मनमोहक संगीत की प्रस्तुति दी गई। बच्चों का आज का दिन नृत्य और नीले रंग की छटा से सराबोर रहा । बच्चों ने व्यक्तिगत रूप से भी कविता, गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा रैंप वॉक भी किया गया। जिसमें उनकी प्रतिभा और आत्मविश्वास देखने लायक था। प्रतिभागी बच्चों में कक्षा नर्सरी से अयान खान, पुलकित सिंह, कक्षा एलकेजी से उत्कर्ष सोनी, रियांश सिद्धार्थ, कनिष्क,इबा जैनब, आर्या गुप्ता, कक्षा यूकेजी से शिवांश अग्रवाल, रिद्यांशी अग्रवाल, स्वास्तिक अनिल चौधरी, काव्यांश सेंगर, दिव्यांश कुमार, सिद्धार्थ अग्रवाल, शानवी चौधरी, वेदिका नेगी आदि मुख्य थे। बच्चों की सारी प्रस्तुतियों ने पूरे सभागार को आनंद और खुशियों से भर दिया।
इस अवसर पर बच्चों के टिफिन में भी नीले रंग के खाद्य पदार्थ जैसे- जामुन, ब्लूबेरी, नीले रंग की मिठाइयां आदि देखने को मिलीं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने “ब्लू डे” का महत्व को बताते हुए कहा कि “ब्लू डे” न केवल एक रंग को जानने का अवसर है बल्कि यह शिक्षा, भावनात्मक विकास, सांस्कृतिक सहभागिता और रचनात्मकता को भी प्रोत्साहित करता है। नीला रंग शांति, एकाग्रता और ठहराव का प्रतीक है। यह बच्चों के मनोविज्ञान पर सकारात्मक प्रभाव डालता है ।
“ब्लू डे” मनाना वास्तव में रंगों का महत्व समझने और आनंद मनाने का एक सुंदर अवसर था।