Visitors have accessed this post 162 times.
हाथरस। शासन के आदेश एवं जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय के निर्देशानुसार जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत सघन निरीक्षण एवं छापामार कार्रवाई जारी है। सहायक आयुक्त खाद्य-2 रणधीर सिंह के नेतृत्व तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा टीम लगातार कांवड़ मार्ग पर स्थित ढाबों, रेस्टोरेंट्स एवं भंडारों का निरीक्षण कर रही है।
इसी क्रम में मूक बधिर एवं मानसिक आवासीय विद्यालय, परसारा अड्डा, जलेसर रोड, हाथरस की रसोई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तैयार कद्दू की सब्जी, चावल एवं अरहर दाल के सर्वे नमूने जांच हेतु एकत्र किए गए।
इसके अतिरिक्त सिकंदराऊ स्थित जाविद ट्रेडर्स से लाल मिर्च पाउडर का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया। वहीं, नौरंगाबाद पश्चिम स्थित भूरा की किराना दुकान से खुला सरसों तेल का नमूना भी परीक्षण के लिए संग्रहित किया गया।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा विभाग की इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यदुवीर सिंह, करतार सिंह एवं पारुल सिंह भी उपस्थित रहे।