Visitors have accessed this post 66 times.

सिकंदराराऊ : विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में नगर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना को जागृत करने हेतु लगातार तीसरे वर्ष भी हर मंगलवार को मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। सावन माह के विशेष अवसर पर इस मंगलवार को किशोरी वल्लभ मंदिर परिसर में शिव संकीर्तन एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं, विशेषकर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि नगर के प्रख्यात कथावाचक शीलेन्द्र कृष्ण दीक्षित उर्फ शैलू पंडित जी ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश देने वाला कार्य बताया। उन्होंने नगरवासियों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को भी इन आयोजनों में शामिल करें, ताकि उनमें धर्म, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित हो। शीलेन्द्र कृष्ण दीक्षित उर्फ शैलू पंडित जी ने विश्व हिंदू परिषद के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में एकता, जागरूकता और सद्भावना का वातावरण बनता है। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे वहीं इस कार्यक्रम भव्य रूप प्रदान करने में प्रशांत भारद्वाज एवं मेघा भारद्वाज का विशेष सहयोग रहा ।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :