
Visitors have accessed this post 40 times.
हाथरस : जनपद हाथरस के विकास भवन में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ, हाथरस द्वारा गत किसान दिवस, अन्य किसानों द्वारा पूर्व में उठाई गई समस्याओं तथा आज तक प्रेषित सभी शिकायतों की जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु निर्देशित किया गया। चर्चा के मुख्य बिंदु निम्नलिखित रहे:
बिजली बिलों में अनियमितता के समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई।
ग्रामीण क्षेत्रों में 11000 वोल्ट की लाइनों को बंच केबल में परिवर्तित करने के संबंध में।
नलकूपों की विद्युत आपूर्ति की स्थिति सुधारने हेतु निर्देश।
खरवा-गढ़ी खुर्ती मार्ग की कच्ची सड़क को पक्का कराने के प्रस्ताव पर चर्चा।
कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों के खेतों पर डेमो कार्यक्रम संचालित किए जाने की मांग।
फेरोमेन ट्रैप व एन.पी.वी. वायरस की जिले में उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर बल।
प्राकृतिक एवं जैविक खेती को प्रोत्साहित करने की दिशा में रागी, सावा, ज्वार आदि के बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की बात।
इस बैठक में भारतीय किसान संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, जिला अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह, जिला मंत्री वीरपाल सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, मदन गोपाल, नरेंद्र कुमार शर्मा सहित अनेक किसान नेता उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने सभी संबंधित विभागों को यह निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं का शीघ्र व प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए।