
Visitors have accessed this post 77 times.
हाथरस : एफएसएसएआई के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जनपद हाथरस में एक विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान सहायक आयुक्त (खाद्य) रणधीर सिंह के नेतृत्व एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के निर्देशन में संचालित किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों — जैसे गणेशगंज, स्मार्ट बाजार, कमला बाजार, किला गेट, सासनी गेट, सादाबाद की सब्जी मंडी, मड़ाका, सासनी, हाथरस जंक्शन, सिकंदराराऊ के पंत चौराहा से खुले एवं बंद खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए।
इनमें शंकर ब्रांड सेंधा नमक, पतंजलि ब्रांड गाय का घी, पतंजलि काला नमक, परम घी, अन्नपूर्णा घी, अलकनंदा घी, हिचकी ब्रांड घी, नमस्ते इंडिया घी, नंदिनी काला नमक, गोल्डी मिर्च पाउडर, विपिन सेंधा नमक, डॉक्टर ब्रांड सेंधा नमक, अमूल घी, मदर डेयरी घी, मधुसूदन घी, माधव घी आदि के नमूने शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, खुले खाद्य पदार्थों में पाँच घी के नमूने, दो बर्फी, दो बेसन के लड्डू, एक बालूशाही, घेवर एवं बूंदी के लड्डू के नमूने भी जांच हेतु लिए गए।
कमला बाजार स्थित मुकुल डेयरी से संदेह के आधार पर दही का विधिक नमूना लिया गया। तहसील सिकंदराराऊ के बरतार खास में गणेशी लाल से दूध का विधिक नमूना संदेह के आधार पर संग्रहित किया गया।
कार्यवाही के क्रम में सादाबाद के जलेसर अड्डा से 13 किलो खराब केला नष्ट कराया गया। सासनी तहसील के उत्तम मिष्ठान भंडार से 10 किलोग्राम रंगीन चटनी खाद्य व्यवसायी की सहमति से नष्ट की गई, वहीं नगलारठी में 5 किलो दूषित पेड़ा नष्ट कराया गया।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा चुका है। इस विशेष अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यदुवीर सिंह, डॉ. विकास कुमार, सुरेन्द्र कुमार गौड़, ओमकार कुशवाहा, करतार सिंह एवं पारुल सिंह शामिल रहे।