Visitors have accessed this post 573 times.

हाथरस : दून स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया की मेहनत, मार्गदर्शन और समर्पण से किसी भी मंच पर सफलता पाई जा सकती है। हाल ही में आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के चार सितारों ने प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल के व्यवस्थित एवं सुदृढ़ नेतृत्व की छत्रछाया में चारों दिशाओं में विद्यालय का नाम रोशन किया है।
जिसमें 12 एवं 13 जुलाई 2025 को नोएडा में आयोजित दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन्स (MUN) में छात्र यशिका राणा और छात्र सामर्थ्य ने अपने प्रभावशाली वक्तव्यों और गहन वैश्विक समझ का परिचय देते हुए “बेस्ट पोजिशन पेपर अवार्ड” जीत कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उनकी प्रस्तुति ने जटिल अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को सरलता और गंभीरता के साथ रखा, जिससे निर्णायकों और प्रतिभागियों ने उनकी सराहना की।
वहीं छात्रा आस्था गुप्ता ने 20 जुलाई 2025 को हाथरस जनपद में आयोजित “रामायण ज्ञान प्रतियोगिता सीजन- 2” में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किया उनके धार्मिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक ज्ञान ने उन्हें प्रतियोगिता में विशेष स्थान दिलाया।
इसी कड़ी में हाथरस जनपद में 25 जुलाई 2025 को छात्र पीयूष अग्रवाल ने “इंस्पायर अवार्ड मानक योजना” के अंतर्गत “डिस्ट्रिक्ट लेवल प्रोजेक्ट प्रदर्शनी” प्रतियोगिता में चयनित होकर अपने विद्यालय और जिले का नाम गौरवपूर्ण ऊंचा किया है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दून स्कूल के ये नक्षत्र हमारे प्रेरणा हैं। ये उपलब्धियां विद्यार्थियों की मेहनत के साथ-साथ शिक्षकों के सतत् मार्गदर्शन का प्रतिफल हैं। दून विद्यालय सदैव अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु तत्पर रहते हुए उन्हें ऐसे मंच प्रदान करता है, जो उनमें वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और नवाचार के गुणों को विकसित करता है।