Visitors have accessed this post 254 times.
हाथरस : अलीगढ़ रोड स्थित कमलम बैंक्वेट हॉल—जैक डोनाल्ड रेस्टोरेंट —में भारत विकास परिषद प्रखर शाखा का अधिष्ठापन समारोह और हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय महासचिव श्री प्रभात वार्ष्णेय रजनीश जी और दीक्षा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
इसके बाद नवीन सत्र 2025-26 के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, सचिव नीतीश गौड़, कोषाध्यक्ष घनश्याम सिंघल और महिला सहभागिता प्रमुख डॉ. मीता कौशल ने पद की शपथ ग्रहण की। शपथ दिलाने का कार्य खुद प्रभात वार्ष्णेय रजनीश जी ने किया, जबकि नए सदस्यों को दीक्षा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने शपथ दिलाई।
समारोह के हरियाली तीज महोत्सव, में महिलाओं ने गीत-संगीत, नृत्य और पारंपरिक खेलों के माध्यम से उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. मीता कौशल ने सभी महिला प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में प्रखर शाखा के संस्थापक अध्यक्ष श्री नरेश अग्रवाल, संयोजक डॉ. राजीव लोचन उपाध्याय, हरि मोहन गुप्ता, राकेश अग्रवाल (मैडू वाले), राकेश अग्रवाल (छप्पर वाले), सुनील बंसल, विशाल शर्मा, मनीष अग्रवाल, मनीष गर्ग, अखिलेश गुप्ता, संजय सिंघल, दिनेश अग्रवाल, नीरज डेयरी, नवनीत वर्मा, गौरव शर्मा, अमूल श्रीवास्तव, अनिल वार्ष्णेय, चेतन्य वार्ष्णेय, चंद्र प्रकाश वार्ष्णेय, विपिन कुमार अग्रवाल, डॉ. भरत यादव और धर्मेंद्र जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
 
 
 
 
 
 
 
INPUT – AMIT KUMAR SHARMA

यह भी देखें :

            
		







