Visitors have accessed this post 289 times.

हाथरस के दून पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र पीयूष अग्रवाल ने जिले का नाम रोशन किया है। पीयूष ने वर्ष 2023-24 की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत आयोजित “डिस्ट्रिक्ट लेवल एग्जिबिशन एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता” में अपने अनोखे और उपयोगी मॉडल “स्मार्ट लाइफ सेवर रेल बैरियर” को प्रस्तुत किया।यह प्रदर्शनी एटा जिले के श्री जैनेश्वर मिश्रा मैरिज होम, जिला पंचायत परिसर, जीटी रोड पर आयोजित की गई थी, जिसमें एटा, कासगंज और हाथरस जिलों के कुल 33 विद्यार्थियों ने अपने-अपने नवाचार प्रस्तुत किए। इनमें से केवल तीन छात्रों को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया, जिनमें हाथरस जिले से दून पब्लिक स्कूल के पीयूष अग्रवाल भी शामिल हैं।पीयूष द्वारा बनाया गया “स्मार्ट लाइफ सेवर रेल बैरियर” गुरुत्वाकर्षण बल पर कार्य करता है और इसके लिए किसी अतिरिक्त बिजली की आवश्यकता नहीं होती। खास बात यह है कि इसे मौजूदा रेल बैरियर सिस्टम पर आसानी से फिट किया जा सकता है। यह मॉडल रेल हादसों को रोकने और जीवन सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।विद्यालय के प्रधानाचार्य जे. के. अग्रवाल ने पीयूष की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और कहा कि इस योजना का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि आज की दुनिया विज्ञान और तकनीक पर आधारित है और ऐसे नवाचार देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि पीयूष की यह सफलता न केवल विद्यालय बल्कि पूरे हाथरस जिले के लिए गर्व की बात है। यह उपलब्धि छात्रों को नई सोच और नई दिशा की प्रेरणा देती है।विद्यालय के शिक्षकों और मार्गदर्शकों के कुशल नेतृत्व में पीयूष ने इस उपलब्धि को हासिल किया है, जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगा।

INPUT – BUERO REPORT 

यह भी देखें :