Visitors have accessed this post 70 times.

हाथरस : गोरक्ष पीठ, गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथरस के भाजपा नेता अंकुर सिसोदिया ने शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में हाथरस जिले के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
अंकुर सिसोदिया ने मुख्यमंत्री जी से हाथरस मेडिकल कॉलेज का नाम स्वतंत्रता सेनानी स्व. विक्रम सिंह के नाम पर करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री जी ने इस स्वतंत्रता सेनानी के योगदान के बारे में विस्तार से जानने की इच्छा व्यक्त की। उन्हें पूरा इतिहास और देशहित में किए गए कार्य बताए गए, जिन्हें जानकर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जताई और कहा कि –
“ऐसे गौरवशाली महापुरुष जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन समर्पित किया, उनका सम्मान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।”
इसके साथ ही, अंकुर सिसोदिया ने क्षेत्र के विकास के संबंध में कई मांगें रखीं। जिनमें प्रमुख रूप से , जलेसर से हाथरस जंक्शन तक रोडवेज बस सेवा प्रारंभ करना एवं , जलेसर-हाथरस-मथुरा-भरतपुर-बालाजी-जयपुर-खाटू श्याम तक रोडवेज बस सेवा शुरू करना, जिससे लाखों सनातनी श्रद्धालु लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इन सभी मांगों को प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा।
अंकुर सिसोदिया, सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भीलोखरी निवासी हैं और संघ की पृष्ठभूमि से जुड़े रहे हैं। उनके इन प्रयासों पर क्षेत्र की जनता में हर्ष की लहर है।
हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से सतेन्द्र ठाकुर, सागर सिसौदिया, नवनीत तोमर, सचिन सेंगर, सचिन शेखावत, चंदू कुशवाह, अमन ठाकुर बुलगढ़ी, प्रमोद BDC, यशवीर चौधरी, रमाशंकर गौतम, नितिन गौतम, कान्हा वार्ष्णेय, संजय सिंह, सागर ठाकुर, हरीश कुमार, देव प्रताप, राजा ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता शामिल हैं।

INPUT BUREAU REPORT