Visitors have accessed this post 176 times.
सिकन्दराराऊ : खाद्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर करतार सिंह ने रेंडम चेकिंग के दौरान दुकानों की जांच की। सिकंद्राराऊ के भिसी मिर्जापुर एटा रोड स्थित राधा रानी स्वीट्स से जांच हेतु कलाकंद का नमूना लिया गया।सेम्पल को सील कर लैब भेजा गया है।
फूड इंस्पेक्टर का कहना है कि मिठाई व खाद्य पदार्थों की दुकानों पर स्वच्छता बेहद जरूरी है, क्योंकि यह सीधे सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है। विभाग ने दुकानदारों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी है।
INPUT – NEERAJ GUPTA











