Visitors have accessed this post 95 times.

हाथरस। जनपद के प्रसिद्ध मेला श्री दाऊजी महाराज में विश्व हिन्दू परिषद के शिविर में मातृशक्ति दुर्गावाहिनी द्वारा मातृशक्ति संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष  श्वेता चौधरी ने शिरकत की और महिलाओं को जागरूक करने के लिए प्रेरक संबोधन दिया।
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न प्रासंगिक मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। मुख्य रूप से लव जिहाद पर रोक लगाने, जबरन धर्मांतरण के मामलों पर नियंत्रण, भारतीय संस्कृति और धर्म की रक्षा के उपाय, महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण, और विकसित भारत के निर्माण में महिलाओं की भूमिका जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
संगोष्ठी में नगर सह-संयोजिका प्रियांशी वार्ष्णेय, कनक खंडेलवाल, विनेश ठाकुर, रश्मि प्रताप सिंह, सुनीता वार्ष्णेय, लक्ष्मी वार्ष्णेय, सरिता वार्ष्णेय और शिखा वार्ष्णेय ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी डॉ. कुनाल वार्ष्णेय सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की इस पहल का उद्देश्य समाज में महिलाओं को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और धर्म-संस्कृति की रक्षा के लिए जागरूक करना रहा। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में महिलाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना ही वास्तविक सशक्तिकरण है। उन्होंने सभी को संगठित होकर समाज में व्याप्त कुरीतियों और अपराधों के खिलाफ जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के प्रयासों की सराहना की और अधिक से अधिक महिलाओं को इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों से जुड़ने का संदेश दिया।