Visitors have accessed this post 121 times.

हाथरस : 114वें दाऊजी महाराज के लख्खी मेले के अंतर्गत श्री दाऊजी महाराज प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद, हाथरस द्वारा संचालित मा० अशोक सिंघल शिविर में उत्कृष्ट छात्र-छात्रा सम्मान समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर हाथरस के विभिन्न विद्यालयों के 10वीं व 12वीं कक्षा के फर्स्ट रैंक होल्डर्स छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। सभी मेधावी बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान का उद्देश्य न केवल उन बच्चों को प्रोत्साहन देना था, बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विकास कुमार शर्मा, डायरेक्टर फॉक्स अल्ट्रासाउंड एण्ड इमेजिंग सेंटर ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा—
“आज की पीढ़ी को अपने जीवन में आदर्श प्रस्तुत करना होगा। हमें स्वयं और परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए समाज व राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका और योगदान सुनिश्चित करना चाहिए।”
कार्यक्रम की सफलता में नगर मंत्री अनमोल अग्निहोत्री, नगर उपाध्यक्ष एवं शिविर संयोजक राजीव प्रताप सिंह, नगर उपाध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, कल्पना वार्ष्णेय, कुसुम वार्ष्णेय, चेतन यादव, संगठन देवराज, नगर उपाध्यक्ष एवं शिविर सह संयोजक विजय कुमार गुप्ता आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
अंत में कार्यक्रम संयोजक प्रियांशी वार्ष्णेय ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

INPUT – AMIT SHARMA