Visitors have accessed this post 142 times.

जनपद हाथरस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा राव में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत 19 सितंबर 2025 को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, सांसद प्रतिनिधि राजेश जी, भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता मौजूद रहे।
शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी एसएनएसपीए डॉ. राजीव गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव राव, उप जिलाधिकारी सिकंदरा राव संजय सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर सिंह वर्मा, फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक्स मैनेजर विजयपाल सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. बर्मा, यूनिसेफ के डीएमसी अमृतांशु राज सहित शिक्षा विभाग व आईसीडीएस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य विभाग के स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, दंत रोग विशेषज्ञ, साइकोलॉजिस्ट और बाल रोग विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श प्राप्त किया।

INPUT – NEERAJ GUPTA