Visitors have accessed this post 188 times.
सासनी : के.सी.जी. एकेडमी में आज रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जादूगर पी.सी. शर्मा जी रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को मानव सेवा, प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन तथा जरूरतमंदों की सहायता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं।
उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराते हुए प्रकृति की रक्षा करने, जल का सदुपयोग करने और स्वच्छता बनाए रखने की प्रेरणा दी। साथ ही, नशा मुक्ति के विषय में समझाते हुए विद्यार्थियों से स्वस्थ एवं संयमित जीवन जीने का संकल्प भी दिलवाया।
श्री शर्मा ने बताया कि रेडक्रॉस का मुख्य उद्देश्य समाज में मानवता, सहयोग और करुणा की भावना को प्रोत्साहित करना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सेवा-भावना, सामाजिक जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र जैन ने किया।

INPUT – BEAURO REPORT











