Visitors have accessed this post 106 times.
हाथरस : श्री अग्रवाल सभा रजि. हाथरस द्वारा दो दिवसीय मेला महोत्सव का आयोजन सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल आगरा रोड हाथरस पर आयोजित हुआ जिसमें सभा के अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी अग्रवाल मेला व्यवस्थापक प्रमुख उद्योगपति एवं एस एस डी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री दिनेशचंद्र सेकसरिया जी द्वारा भगवान श्री नाथ जी की प्रतिमा एवं महाराजा श्री अग्रसेन जी की विशालकाय मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर मेला महोत्सव का शुभारंभ किया
मेला महोत्सव के प्रथम दिन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर, मेहंदी महिला प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर, बाल कृष्णा स्वरूप प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस जूनियर प्रतियोगिता, संगीतमय अंताक्षरी प्रतियोगिता, डांस जूनियर प्रतियोगिता आयोजित हुई
अग्रवाल महिला सभा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें बच्चों द्वारा समाज को संदेश देने वाला बहुत ही सुंदर नाट्य प्रस्तुत किया गया।
मेले में अग्र महिलाओं एवं अग्र बंधुओ की भारी भीड़ उमङी हुई थी
सर्वप्रथम अग्रवाल सभा द्वारा वरिष्ठ वृद्ध अग्र माता-पिता श्री किशन लाल अग्रवाल एवं श्रीमती शांति अग्रवाल के रूप में बलभद्र दाल मिल वालों को सम्मानित किया गया
जयंती व्यवस्थापक राकेश बंसल हींग वाले एवं शरद अग्रवाल डिब्बा वालों द्वारा महाराजा अग्रसेन, महारानी माधवी स्वरूप तथा राजकुमार व नागकन्याओं को सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में वैध स्वदेश अग्रवाल ने मेधावी छात्र छात्रा सम्मान एवं विविध पुरस्कार वितरण किए।
अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन रजिस्टर हाथरस द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अंकुर मित्तल राष्ट्रीय महामंत्री ललितेश गुप्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगेश वार्ष्णेय सानू राष्ट्रीय सचिव तरूण पंकज तथा जिलाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल दाल वालों द्वारा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, मेला व्यवस्थापक, जयंती व्यवस्थापक का दुपट्टा एवं माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर श्री अग्रवाल सभा हाथरस द्वारा भी श्री अंकुर मित्तल तथा उनके सभी पधारे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को दुपट्टा और स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए जयंती एवं मेला कार्यक्रमों की सराहना की।
मंचासीन अतिथियों में प्रमुख रूप से सभा के अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी अग्रवाल महामंत्री विनोद अग्रवाल एडवोकेट कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल किराने वाले मुख्य अतिथि वैध स्वदेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि अंकुर मित्तल मेला महोत्सव व्यवस्थापक दिनेश चंद सेकसरिया शरद अग्रवाल डिब्बा वाले जयंती व्यवस्थापक राकेश बंसल हींग वाले, मेला महोत्सव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल सर्राफ कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गर्ग, मंत्री लोकेश अग्रवाल हींग वाले, संयुक्त मंत्री रामकुमार अग्रवाल, मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल दाल वाले,अशोक अग्रवाल क्रोकरी वाले पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल बीड़ी वाले, राजेश तायल, मनीष अग्रवाल पीपा, सुरेश चंद्र ठेकेदार, वैध नीरज अग्रवाल विजयगढ़ वाले, मुकेश गर्ग गोटा वाले, आशीष बंसल, हर्ष मित्तल, मुकेश सिंघल हुंडी वाले, दिनेश सिंघल हुंडी वाले मनीष मित्तल, प्रदीप बंसल प्रकाश नारायण बंसल, संजय टालीवाल, सुरेश अग्रवाल बर्तन वाले,गौरव अग्रवाल बॉबी, मोहनलाल सिंघल बैग वाले, गोविंद शरण अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल चप्पल वाले, अजय बंसल घी वाले कृष्ण गोपाल, गोविंद शरण अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, गौरव तायल, मुकेश जालान आदि सैकड़ो की संख्या में अग्र बंधु,अग्रवाल महिला सभा की मातृशक्ति, अग्रवाल युवा मंडल एवं अग्रवाल युवा मेडिकल स्टोर के नवयुवक भी उपस्थित रहे।
मंच का सफल संचालन विनोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट एवं कपिल अग्रवाल द्वारा किया गया।










