Visitors have accessed this post 171 times.
सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव चडरपुरा में मंगलवार की सुबह बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव नगरिया कपसिया में आकाशीय बिजली गिरने से एक मोर की मौत हो गई तथा कई घरों के विद्युत उपकरण फुंक गए।
गांव चडरपुरा मऊ चिरायल निवासी प्रेम प्रकाश पुत्र बाबूलाल उम्र 65 वर्ष मंगलवार की सुबह 6:00 बजे करीब अपने घर से खेत की ओर जा रहे थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिर गई। जिससे प्रेम प्रकाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जानकारी होते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए । सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक प्रेम प्रकाश मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उनकी मौत से परिवार में हाहाकार मचा हुआ है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI











