{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

Visitors have accessed this post 354 times.

हाथरस। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला अधिकारी महोदय के निर्देश पर दीपावली पर्व के मद्देनज़र मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए जनपद हाथरस में खाद्य विभाग की कार्रवाई तेज कर दी गई है।
सहायक आयुक्त खाद्य- द्वितीय के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शनिवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई और निरीक्षण किया गया। टीम ने सबसे पहले चिंटू स्वीट्स का निरीक्षण किया, जहां 55 किलो दूषित मिठाई को मौके पर नष्ट कराया गया। साथ ही छेना मिठाई का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया गया।
इसके अलावा सिकंदराराऊ तहसील में अकरम स्वीट्स से भी छेना मिठाई का नमूना जांच के लिए लिया गया, जबकि अजय स्वीट्स सिकंदराराऊ के यहां 15 किलो खराब मिठाई को मौके से हटवाया गया।

वीआरएस फूड पारस डेयरी के निरीक्षण में पाई गई कमियों के आधार पर सुधार नोटिस जारी किया जा रहा है।
वहीं सासनी तहसील के सीताराम स्वीट्स से पेड़ा का नमूना जांच हेतु लिया गया, और एक फल विक्रेता के यहां से 20 किलो सड़े-गले सेब नष्ट कराए गए।
इसके अतिरिक्त शंकर स्वीट्स और वीरेश स्वीट्स के भी निरीक्षण किए गए, जिसमें वीरेश स्वीट्स पर 15 किलो खराब सोनपापड़ी नष्ट कराई गई और शंकर स्वीट्स को साफ-सफाई संबंधी निर्देश दिए गए।
टीम द्वारा इस कार्रवाई के दौरान कुल 3 विधिक नमूने संग्रहित किए गए और खाद्य कारोबारकर्ताओं को साफ-सफाई व गुणवत्ता सुधार हेतु चेतावनी व सुधार सूचना जारी की गई।
अग्रिम कार्रवाई राजकीय खाद्य प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
इस सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. विकास कुमार, सुरेंद्र कुमार गोंड, ओमकार कुशवाहा, करतार सिंह एवं पारुल सिंह उपस्थित रहे।